कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर न्यास,पियारेपुर अन्नावां अम्बेडकरनगर के प्रांगण में सद्भावना खिंचडी भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ..!!
इस सम्मान को पाकर बहुत उत्साहित महसूस हो रहा है,और जब यह सम्मान आपको सही मार्गदर्शन करने व आपका आत्मविश्वास बढ़ाने वाले लोगो से मिले तो और भी महत्वपूर्ण हो जाता है,मेरे हाथों में यह पुरस्कार देने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में अयोध्या मण्डल के प्रभारी पूर्व ज़िलाध्यक्ष भाजपा मिथिलेश त्रिपाठी जी,आयोजक मंडल संगम पाण्डेय "बाबा" आप सभी का तहें दिल से आभार कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत होने पर बहुत अच्छा लगता है..!!
नीरज मौर्य ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि उन सभी रक्तवीरों,रक्त वीरांगनाओं का है,जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है,जरुरतमंद को रक्तदान किया है और जरूरतमंद को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है,आज उनकी बदौलत हम इस मुकाम पर पहुंचे है,मैं उन सभी का आभारी हूँ,जो हमेशा मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं,मेरे परिवार से लेकर दोस्तों तक..!!
समाजसेवी नीरज मौर्य ने आयोजक मंडल संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर न्यास पियारेपुर अन्नावां अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष संगम पाण्डेय "बाबा" और उनकी पूरी टीम का आभार ज्ञापित किया..!!