कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर जनपद अम्बेडकरनगर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किए जाने हेतु चयन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योत्सना बंधु ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाता सूची की शुद्धता, अद्यतन कार्य तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों के कुशल एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्मिकों का चयन किया गया।
इस क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 278–टाण्डा से श्री अशरफ हुसैन, सहायक अध्यापक, आवंटित मतदेय स्थल बूथ संख्या 144 (प्राथमिक विद्यालय चिन्तौरा अतिरिक्त कक्ष) को उत्कृष्ट बीएलओ के रूप में तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 281–अकबरपुर से श्री राहुल सिंह राना, लेखपाल को उत्कृष्ट बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में चयनित किया गया।