23.59 करोड़ से बने विद्यालय में मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रदेश में गेम चेंजर साबित हो रही मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय योजना आने वाले दिनों में एक बड़ा मुकाम हासिल करेगी। इसी कड़ी में अम्बेडकर नगर के भीटी ब्लॉक स्थित नरहरपुर गांव में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इस वर्ष नवंबर तक इसके लोकार्पण की उम्मीद है।
योगी सरकार ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा को एक ही कैंपस में उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, ताकि बच्चे अलग-अलग स्कूलों में भटकने के बजाय एक ही स्थान पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में ऐसे मॉडल स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें शुरूआती चरण में 39 जिलों में निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। अम्बेडकर नगर इसी सूची में शामिल है, जहां नरहरपुर में यह विद्यालय बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
इस विद्यालय का निर्माण 9.29 एकड़ भूमि पर हो रहा है और लागत लगभग 23.59 करोड़ रुपये है। कार्यदायी संस्था यू०पी०प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि०, निर्माण इकाई-11. अयोध्या द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।
*जानिए, क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी विद्यालय में*
मुख्य भवन जी प्लस टू के अलावा मिड-डे मील भवन जी प्लस वन, प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य आवास निर्माण, कर्मचारी आवास का निर्माण, डॉरमेट्री, बाल वाटिका भवन, मल्टीपरपज हाल, गार्ड रूम, बाउंड्रीवाल, इंटरलॉकिंग, सी.सी. रोड, का निर्माण हो रहा है। विद्यालय में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं की क्षमता होगी और 30 से अधिक कक्षा-कक्ष बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इस वर्ष नवंबर तक इसे पूरा करने का स्पष्ट लक्ष्य रखा गया है।
*स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह*
स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पहले शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं की कमी से बच्चे प्रभावित होते थे, वहां अब योगी सरकार की इस पहल से अभिभावकों को लग रहा है कि उनके बच्चे अब शहरों की तरह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। भूमि पूजन से लेकर वर्तमान निर्माण तक, यह परियोजना जनसेवा का मूर्त रूप ले रही है।
*महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह विद्यालय*
ये स्कूल न केवल पढ़ाई बल्कि खेल, कौशल विकास, डिजिटल शिक्षा और समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर भी जोर देंगे। अम्बेडकर नगर जैसे जिले में जहां सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां अधिक हैं, ऐसे विद्यालय दलित, पिछड़े और गरीब वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
*नरहरपुर होगा शिक्षा का हब*
यू०पी०प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि० के अयोध्या परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि नरहरपुर का यह कम्पोजिट विद्यालय जल्द ही क्षेत्र का शिक्षा का हब बनेगा और हजारों बच्चों के सपनों को नई उड़ान देगा। सरकार की यह पहल निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।