कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरी बिशुनपुर हजलापुर में बीते दिनों दबंग प्रधान व उसका मनबड बेटा एक गरीब असहाय जिसका नाम रामू चौहान पिता रचित राम चौहान को मनरेगा का पैसा मांगने पर बेरहमी तरीके से लात घुसो से पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार । जिनका ना तो शासन प्रशासन कीपरवाह है ना ही किसी कानून का डर है यह मनबड प्रधान व उसका पुत्र आए दिनों, गरीब दलित असहाय का शोषण करते रहते हैं, मनबढ़ प्रधान का नाम मंगरु बताया जा रहा है, जोकि पिपरी बिशनपुर हजलापुर का रहने वाला है। सूत्रों ने यह भी बताया मनबढ़ प्रधान के पुत्र द्वारा व्यक्ति के सीने के ऊपर चढ़कर लात घुसो से मारा गया। पीड़ित व्यक्ति ने कानून का सहारा लेते हुए थाने में गई।
मनबड प्रधान व उसके पुत्र ने मनरेगा का पैसा मांगने पर गरीब व्यक्ति को बेरहमी से पीटा
जनवरी 28, 2026
0
Tags