शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। रक्षा मंत्रालय संपत्ति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान में अंधऊ क्षेत्र के करीब 17 गांवों में अतिक्रमण को खाली कर ध्वस्तीकरण अभियान के खिलाफ सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक डा. वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा गया है। जिलाधिकारी को पत्रक देने के बाद विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि सत्ता के इशारे पर यह उत्पीड़न की कार्रवाई हो रही है। बिराइच और ईनरवा गांव आदि क्षेत्रों में जो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है सरासर गलत और नाजायज है। उन्होने बताया कि यह लोग करीब 70 साल से वहां पर रह रहे हैं, अधिकांश लोगों को इसी सरकार में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है। इसी सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके निवास को सत्यापित करते हुए उन्हे सरकारी आवास का लाभ दिया है फिर यह ध्वस्तीकरण का कार्य क्यों हो रहा है। यह गरीबों और पिछड़ों को प्रताडि़त करने का कार्य हो रहा है। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि आज जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा गया है जिसमे मांग किया गया कि ध्वस्तीकरण के निराश्रित परिवार भुखमरी के कगार पर है उन्हे वॉटरप्रूफ टेंट, भोजन, अस्थाई शौचालय और पूरे बरसात के महीने तक ध्वस्तीकरण का कार्य रोका जाये। विस्थापित लोगों को भूमि उपलब्ध कराकर आवास बनाया जाये। जमानियां मोड के दुकानदारों को उजाड़ा न जाये। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव, अरुण श्रीवास्तव, कन्हैया विश्वकर्मा, शिवप्रसन्न यादव आदि सैकड़ों सपाई मौजूद थे।
ध्वस्तीकरण अभियान के खिलाफ सपा ने डीएम को सौंपा पत्रक, बोले विधायक वीरेंद्र यादव- सत्ता के इशारे पर हो रही है कार्रवाई
जून 30, 2025
0
Tags