शाखा प्रबंधक के ऊपर यदि नहीं हुई कार्रवाई तो सड़क पर उतरेंगे सामाजिक संगठन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मैनेजर को सुबह स्थानीय लोगों की कथित अश्लीलता की सूचना पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक को रंगे हाथ युवती समेत कमरे में से बरामद कर के थाने ले गई थी। जहां पर पूछताछ के उपरांत शाखा प्रबंधक और युवती पर बिना कार्रवाई किए ही वापस भेज दिया। जिसकी वजह से चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है तो वहीं पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मैनेजर की इस कार्य शैली को देखते हुए सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों में व्यापक रोष उत्पन्न है। वहीं सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दिया है कि यदि शाखा मैनेजर के ऊपर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही सड़क पर उतरने को भी विवश होंगे वरिष्ठ जनों का कहना है कि जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह से घटिया कार्य करने से आम जनमानस की बहू बेटियां कैसे भारतीय स्टेट बैंक की रामनगर की शाखा में जाएगी।
वही इस विषय में आलापुर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मामला पूरी तरह निराधार है।लोगों की शिकायत पर युवती और शाखा प्रबंधक को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था । चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।