देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधी यादव उर्फ मन्टू यादव के खिलाफ न्यायालय से जारी धारा 84 बीएनएसएस की आदेशिका के तहत कार्रवाई की। अभियुक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाकर उद्घोषणा की गई। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, वांछित अभियुक्त अपराधी यादव उर्फ मन्टू यादव, पुत्र अखिलेश यादव, निवासी ग्राम बभनी बेलवनिया, थाना मदनपुर, जनपद देवरिया, के खिलाफ थाना कोतवाली, आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय से धारा 84 बीएनएसएस की आदेशिका निर्गत कराई गई थी। पुलिस ने नियमानुसार अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाकर उद्घोषणा की और उसे न्यायालय/पुलिस के समक्ष उपस्थित होने की चेतावनी दी।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अपराधी यादव उर्फ मन्टू यादव के दो आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं ।