देवल संवाददाता, थाना कोतवाली पर दिनांक 9 10.2025 को मोनू सिंह चौहान पुत्र हरिश्चंद्र चौहान उम्र करीब 22 वर्ष जो DAV कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है राहुल नगर मडिया लोटस हॉस्पिटल के पास किराए पर कमरा लेकर रहता था शाम करीब 4:00 बजे उसके दो मित्र अजीत शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला निवासी गढ़वल थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर तथा दूसरा मित्र अंकित उपाध्याय पुत्र रमेश उपाध्याय निवासी मुखलिसपुर थाना कप्तानगंज आए और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों अभियुक्त द्वारा मोनू सिंह चौहान को गोली मार दी गई जो कि उसके जबड़े में जाकर लग गई या बहुत चर्चित मामला था जिसके उपरांत थाना कोतवाली पर प्रार्थी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 512/ 25 पंजीकृत किया गया मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत अपराधी अजीत शुक्ला एवं अंकित उपाध्याय की पुलिस द्वारा लगातार तलाशी की जा रही थी परंतु दोनों ही अपराधी काफी समय से फरार चल रहे थे इसके उपरांत आज दिनांक 12 /1/ 2026 को दोनों ही अपराधियों के निवास स्थान पर नियमानुसार मुनादी करते हुए रोडवेज चौकी इंचार्ज सौरभ त्रिपाठी एवं उनकी पुलिस फोर्स द्वारा कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई
DAV कॉलेज छात्र पर फायरिंग मामले में फरार आरोपियों के घर कुर्क, पुलिस का सख्त एक्शन
जनवरी 12, 2026
0
Tags