देवल संवाददाता, भारत में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो युवाओं को समर्पित है। इसी अवसर पर महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में युवा शक्ति हेतु रन फॉर स्वदेशी, प्रेरणादायी भाषण एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग हेतु शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भरता, स्वदेशी सोच और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शपथ को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखें, बल्कि उसे अपने दैनिक जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाएं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्वतंत्रता का भी प्रतीक है।
कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि युवा ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति हैं। यदि युवा वर्ग स्वदेशी विचारधारा को अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़े, तो भारत शीघ्र ही विश्व में अग्रणी राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज के युग में भी प्रासंगिक बताया। कुलसचिव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा वर्ग स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत पर सामूहिक शपथ ग्रहण रहा। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देंगे तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखेंगे। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि सभी प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प पूरे मनोयोग से लिया। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम न होकर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करने वाला एक सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (विश्वविद्यालय परिसर) की तीन इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि प्रकाश शुक्ल, डॉ. हरेंद्र सिंह प्रजापति, तथा डॉ. मनीषा सिंह ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार मौर्य सहायक कुलसचिव डॉ. महेश श्रीवास्तव, एनएसएस समन्वयक डॉ. देवेंद्र कुमार पाण्डेय साहित डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. अंकुर चौबे, डॉ. विभा मिश्रा, नितेश सिंह, डॉ. नसीम, डॉ. फैसल असर, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. वैशाली सिंह, डॉ. त्रिषिका, डॉ. शुभम राय, डॉ. ऋतंभरा सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।