कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जनपद के कटेहरी क्षेत्र स्थित रामदेव जनता इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित स्वर्गीय मेजर रामदेव सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में राडा रणधीर सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन मैच की शुरुआत के साथ हुआ।उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों एवं बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अनुशासन, खेल भावना एवं आपसी भाईचारे के साथ खेलने की प्रेरणा दी। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं को नशा, अपराध व नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहने की दिशा मिलती है।आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जनपद एवं अन्य जनपद के क्षेत्रों की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा, जिसमें फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को आयोजकों की ओर से आकर्षक पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
इस दौरान आयोजकों ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मैदान, सुरक्षा, अंपायरिंग एवं दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। पूरे आयोजन में खेल अनुशासन एवं नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन की कामना की।