कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रधानमंत्री आवास योजना धनउगाही की भेट चढ़ गई है उक्त दावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा अंबेडकर नगर के मुसाफिर सोनकर ने उप जिला अधिकारी आलापुर अंबेडकर नगर को दिए गए शिकायती पत्र में की
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आलापुर तहसील में कार्यरत कानूनगो रामकुमार श्रीवास्तव तथा लेखपाल सोनू वर्मा पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए उप जिला अधिकारी आलापुर से भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है की तहसील आलापुर में कानूनगो रामकुमार श्रीवास्तव तथा लेखपाल सोनू वर्मा द्वारा आवास एवं नजरी नक्शा के नाम पर खुलेआम धनउगाही किया जा रहा है शिकायती पत्र के अनुसार ग्राम नरवर पट्टी निवासी रामअनुज से आवास योजना के नाम पर ₹2000 लेखपाल सोनू वर्मा द्वारा दिए जाने की बात कही गई है। विदित हो कि रामअनुज के पास रहने के लिए मात्र कच्चा मकान ही सहारा है। वह आवास योजना के लिए पात्र हैं ।