परिवहन मंत्री ने दिया भरोसा, शीघ्र पूरी की जायेंगी आवश्यक औपचारिकताएँ - विवेक मौर्य
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर अकबरपुर बस स्टेशन के जल्द स्थायी स्थानांतरण व नवीन बस स्टेशन की माँग को पुनः दोहराते हुए जल्द प्रक्रिया शुरू करवाने का अनुरोध किया। विवेक मौर्य के अनुसार परिवहन मंत्री ने माँग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्षों से लम्बित अकबरपुर बस स्टेशन के स्थायी स्थानांतरण के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी व आवश्यक औपचारिकताओं की शीघ्र पूर्ति की जाएगी। यात्रियों व विभागीय सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए स्थान पर बस स्टेशन के स्थानांतरण से लेकर पुराने बस स्टेशन का जनहित में सदुपयोग हो सके इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से कार्य होगा। प्रदेश भर में परिवहन सेवाओं, सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को लेकर हम गंभीर हैं और हमने कई तय लक्ष्यों को हासिल किया है। अकबपुर में भी परिवहन विभाग से जुड़ी किसी भी सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
परिवहन मंत्री से भेंट पर विवेक मौर्य ने कहा “ उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री बड़े भाई दयाशंकर सिंह से स्नेहिल भेंट के दौरान अकबरपुर बस स्टेशन के जल्द “स्थायी” स्थानांतरण का माँग को पुनः दोहराया। माननीय परिवहन मंत्री जी ने अकबपुर की जनता के हित में इसके “स्थायी” स्थानांतरण व नवीन व भव्य बस स्टेशन के शीघ्र निर्माण का भरोसा देते हुए कहा कि इससे संबंधित समस्त औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जायेंगी”
ज्ञात हो कि भाजपा नेता विवेक मौर्य ने गत वर्ष में कई बार परिवहन मंत्री से भेंट कर अकबरपुर बस स्टेशन के स्थानांतरण का अनुरोध किया है। विवेक मौर्य ने अकबरपुर के हित में माननीय परिवहन मंत्री द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णय पर हार्दिक आभार प्रकट किया है।