आमिर, देवल ब्यूरो ,सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देश के क्रम में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारतीय हाॅकी को 7 नवम्बर 1925 को अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी संघ (FIH) से जुड़ने के शताब्दी वर्ष एवं विगत में हाॅकी के गौरवशाली स्वर्णिम इतिहास पर बालक एवं बालिका हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन हाॅकी इण्डिया एवं यू0पी0 हाॅकी के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 75 जनपदों में आयोजित हुआ। हाॅकी के गौरवशाली इतिहास की स्मृति में इन्दिरा गांधी स्टेडियम में ’इण्डियन हाॅकी के 100 वर्ष’ के रूप में मनाते हुए हाॅकी का मैच किया गया। उक्त मैच के मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य के साथ जनपद के हाॅकी के वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी रूद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे जिन्हें क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने अंगवस़्त्रम प्रदान करते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने हाॅकी के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुये खिलाड़ियों को खेल से जुड़ने एवं कैरियर के रूप में अपनाने पर बल दिया गया। अतिथिद्वय ने हाॅकी मैच में उपस्थित टीमों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात हाॅकी बाल को स्टीक से मारकर हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जौनपुर के सचिव सुधान्शु गुप्ता, हाॅकी प्रशिक्षक मो0 इजहार आदि उपस्थित थे जिनका जनपद के प्रशिक्षकों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।मैच में बालक वर्ग में इन्दिरा गांधी स्टेडियम की हाॅकी टीम ने जनता जनार्दन इण्टर कालेज की टीम को 2-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग में के0के0 स्पोर्ट्स क्लब की हाॅकी टीम ने एस0एस0 पब्लिक स्कूल की टीम को 3-1 से पराजित किया। मैच में कन्हैया सिंह यादव कबड्डी प्रशिक्षक, कृष्ण कुमार यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक, शशि यादव बाॅक्सिंग प्रशिक्षक, दिलीप कुमार वाॅलीबाल प्रशिक्षक एवं निलेश यादव हैण्डबाल प्रशिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया सिंह यादव ने किया। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी ने उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
.jpg)