कोतवाली अकबरपुर में दी गई तहरीर
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रवीण कुमार तिवारी पर फर्जी वेतन भुगतान कर शासकीय धन के गबन का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में हरीलाल ने कोतवाली अकबरपुर में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि श्री हर्षेश्वरनाथ संस्कृत महाविद्यालय, ब्राह्मणपट्टी मियांव में वर्ष 2016 व 2017 में प्रकाशित विज्ञापनों के आधार पर हुई नियुक्तियों को उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद प्रबंधक रामचंद्र शुक्ल ने वर्ष 2023 में उन्हीं पुराने विज्ञापनों पर पुनः भर्ती की।
आरोप है कि डीआईओएस ने तथ्यों को छिपाते हुए अनुज कुमार शुक्ल, आरती शुक्ला और लक्ष्मी यादव को वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया। यह कार्रवाई शासकीय धन के गबन और पद के दुरुपयोग के अंतर्गत आती है।
हरीलाल ने प्रकरण की जांच कराकर सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 409, 420, 467, 468, 471 में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस विषय में अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी श्री निवास पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह छुट्टी पर थे।
