कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने पिता और चाचा को गोलियों से छलनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने तीन दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर द्वारा वांछित अभियुक्तों को लेकर चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर अक्षय कुमार पटेल ने मुकदमा अपराध संख्या 232/25 धारा 109 (1) बीएनएस में वांछित प्रिन्स मौर्य पुत्र रामनरायन मौर्य निवासी ग्राम जगदीशपुर कादीपुर को समडीह गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। गिरफ्तार युवक के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP 45AR 0884 बरामद किया घटना में प्रयुक्त असलहे को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। घटना दिनांक 2/3 की आधी रात में गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव एवं आसपास के लोगों ने देखा तो रामनरायन और ओमनारायन अपने बरामदे में घायल अवस्था में कराह रहें हैं। दोनों लोगों को सात गोलियां लगी थीं एक को पांच तो दूसरे को दो गोलियां लगी थीं आनन-फानन में दोनों भाइयों को मेडिकल उपचार हेतु भेजा गया जहां से लखनऊ भेजा गया और इलाज जारी है जिसके बाद पुलिस ने तीन दिन बाद घायलों के पुत्र और भतीजे प्रिंस मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल उपनिरीक्षक दिनेश कुमार कांस्टेबल अनिल अक्षयलल यादव, हिमांशु सोलियान शामिल रहे।
