आमिर, देवल ब्यूरो ,सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार को हौज पाही गांव के सामने पास स्कार्पियो की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी प्रकाश चौहान पुत्र फूलचंद चौहान का भांजा विशाल चौहान पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र चौहान निवासी सुल्तानपुर करंजाकला थाना सरायख्वाजा बचपन से ही ननिहाल में रहता था। वह ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। वह टीडी कालेज में बी कॉम प्रथम वर्ष कक छात्र था। शुक्रवार को वह घर से किसी काम से निकला था। वह हाइवे पर उसको वाराणसी से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद विशाल मौके पर गिर गया।परिजनों द्वारा उसको जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। स्कार्पियो चालक घटना के कुछ दूर जाकर स्कार्पियो अंडरपास के पास छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मयफोर्स मौके पर पहुंचकर स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
.jpg)