आमिर, देवल ब्यूरो ,मडियाहू (जौनपुर)।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित 16वें मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मडियाहू पीजी कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं भव्य जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मरियाहू तहसील के उप जिलाधिकारी नवीन कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार मतदाता बनने तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
इसके उपरांत मडियाहू पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एनसीसी एवं स्काउट के छात्रों द्वारा एक भव्य जन-जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली मडियाहू पीजी कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर पूरे मडियाहू कस्बे में भ्रमण करते हुए जन-जन को मतदान के प्रति जागरूक करती हुई पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।
रैली का नेतृत्व मरियाहू तहसील के उप जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने किया। रैली के अग्रिम पंक्ति में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मरियाहू कोतवाली प्रभारी, कस्बा लेखपाल प्रमोद, पंकज पाठक, डॉ. श्याम दत्त दुबे, डॉ. दिव्य प्रकाश, डॉ. पवन मिश्रा, डॉ. आशीष उपाध्याय, डॉ. अरुण गौतम, डॉ. अमिताभ पांडे एवं डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अनेक अधिकारी व शिक्षकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मनोर मिश्रा, डॉ. सुशील मिश्रा, डॉ. सुषमा मिश्रा एवं डॉ. रेणुका पांडे द्वारा किया गया। रैली के दौरान छात्रों ने लोकतंत्र मजबूत करने, शत-प्रतिशत मतदान तथा युवा सहभागिता से जुड़े नारे लगाकर वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया।
रैली के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस. के. पाठक ने सभी आगंतुक अधिकारियों, महाविद्यालय परिवार के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को और सशक्त बनाते हैं।