देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना बरदह पुलिस ने दो व्यक्तियों को मोटर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशनदेही पर चोरी का सामान बरामद किया।
थाना बरदह इलाके में बीते को शरद कुमार राय निवासी ग्राम/पोस्ट सरायमोहन और एक दिन पूर्व शिवम राय (राहुल) निवासी ग्राम खर्राट के दो हार्स पावर के मोटर पम्प चोरी होने की घटनाएं सामने आई थीं। दोनों घटनाएं एक ही गिरोह द्वारा की गई प्रतीत हुईं।
रविवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर सूरज उर्फ़ एसपी पुत्र तहसीलदार और रोहित बिन्द पुत्र उमाशंकर, दोनों निवासी ग्राम फतुही, थाना बरदह, को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ये मोटर पम्प चोरी किए थे और फेरी करने वाले कबाड़ियों को बेच दिए थे। इसके अलावा, उन्होंने 5–6 महीने पूर्व जयप्रकाश राय महाविद्यालय से एक इन्वर्टर, एक बैटरी और एक मोटर पम्प भी चोरी किया था।
अभियुक्तों की निशानदेही पर दो मोटर पम्प के पार्ट, एक ल्यूमिनस बैटरी, एक ल्यूमिनस इन्वर्टर और एक लीडर मोटर पम्प बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।