देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को डीएम बीएन सिंह की अध्यक्षता में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसमूह को लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि मतदाता के बिना चुनाव प्रक्रिया शून्य है, लोकतंत्र में मतदाताओं से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सबसे अहम हिस्सेदार होता है। यदि मतदाता जागरूक नहीं है, तो पूरी निर्वाचन प्रक्रिया शून्य के समान है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का कार्यक्रम अधिक सुव्यवस्थित और भव्य रहा। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों को मतदाता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब हम 18 वर्ष के हो जाते हैं, तब हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट देने का अधिकार मिल जाता है, लोकतंत्र में मतदान दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, बीएलओ का लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है, वोटर लिस्ट की शुद्धता बीएलओ के ऊपर निर्भर करती है। नए वोटर जोड़ना, घटना, शिफ्ट करना बीएलओ की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि जितनी पारदर्शी मतदाता सूची बनती है, उतना ही निष्पक्ष चुनाव होता है। कहा कि हर मतदाता की यह जिम्मेदारी होती है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभायें और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म व बिना किसी भेद-भाव के मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2026 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए जागरूक किया जाए।
.jpeg)