देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पंचायत रिसोर्स सेन्टर लोढ़ी में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया तथा। हीरामणी चोपन को जिलाधिकारी ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं कंबल का वितरण किया । हीरामणी के निःशुल्क मोटराइजड टाइसाइकिल प्राप्त होने पर उनके पति बंधु की आंखों में प्रसन्नता के आंसू दिखने लगे और उन्होंने जिलाधिकारी व शासन को बारम्बार धन्यवाद दिए।
कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलायी गयी यह योजना भूरि-भूरि प्रसंशा के योग्य है। इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजन जिनके पैर कटे हैं, वह मोटराइज्ड साईकिल के माध्यम से कहीं भी आ जा सकते हैं और अपना छोटा रोजगार भी कर सकते हैं। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए एवं उत्तर प्रदेश सरकार निःशुल्क ट्राईसाइकिल योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर लीला सिंह गोंड ब्लॉक प्रमुख चोपन ने मतदाता जागरूकता रैली का आरंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सोनभद्र के कार्यालय, बचपन डे केयर सेन्टर सोनभद्र एवं संकेत मूकबधिर विद्यालय चोपन सोनभद्र के कर्मचारियों द्वारा एवं जनपद के दिव्यांगजनों ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया एवं मतदाता शपथ ग्रहण की तथा भविष्य में होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। मौके पर विद्या देवी, विनोद मिश्रा, सुयश कुमार शुक्ला, राहुल कुमार सिंह, गोलू कुमार, विनय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
.jpeg)