देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह कार्यक्रम के आयोजन का सजीव प्रसारण पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सहित सोनभद्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा तथा समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कर्मचारियों सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने
मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण को देखा। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुधांशु शेखर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज बच्चों को चार महीने में तीसरी बार छात्रवृत्ति की धनराशि पात्र विद्यार्थियों के आधार-सीडेड बैंक खातों में सीधे अंतरित की गयी है। जिससे पुस्तक व शैक्षणिक सामग्री आदि की खरीदारी करते हुए पठन-पाठन के कार्य को करने में सहायता मिल सकेगी। जनपद में बेहतर शिक्षा ग्रहण करने से ही छात्र-छात्रा अच्छे अंक से उत्तीर्ण होंगें और जनपद तथा अपने परिवार समाज का नाम रोशन करेंगें।
.jpeg)