देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के बूथ संख्या 14 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में सुनी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2026 का यह पहला मन की बात है। कल 26 जनवरी को हम सभी 'गणतंत्र दिवस' का पर्व मनाएंगे। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी का यह दिन हमें अपने संविधान निर्माताओं को नमन करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी का दिन भी बहुत अहम है। आज 'नेशनल वोटर्स डे' है 'मतदाता दिवस' है। मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है। साथियो, आमतौर पर जब कोई 18 साल का हो जाता है, मतदाता बन जाता है तो उसे जीवन का एक सामान्य पड़ाव समझा जाता है। लेकिन, दरअसल ये अवसर किसी भी भारतीय के जीवन का बहुत बड़ा मिलेस्टोन होता है। इस अवसर पर सभासद विनोद सोनी, अश्वनी सेठ, संदेश, संतोष, कृपाशंकर, अजीत, डब्लू, राजू, शरद आदि मौजूद रहे।
.jpeg)