कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नमो नमो मोर्चा (भारत)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील रुपानी जी मथुरा वृंदावन धाम पहुंच कर बागेश्वर बाबा से मिले। बता दें कि इस समय बागेश्वर बाबा सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर है। नमो नमो मोर्चा( भारत) की उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा के अस्वस्थ होने की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं जा सकी। वीडियो कॉल के माध्यम से बागेश्वर बाबा का दर्शन किया।
