देवल संवाददाता, मऊ। मेरा युवा भारत मऊ के तत्वधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत खालिस में किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक यादव लोको पायलट रेलवे विभाग युवाओं की भविष्य की कामना करते हुए मुख्य बातें कहीं जिसमें संघर्ष करेंगे तो आगे बढ़ेंगे। ग्राम पंचायत खालिसपुर के प्रधान ने युवा खिलाड़ियों की बहुत ही सराहना की तथा ग्राम पंचायत इसहाकपुर के ग्राम प्रधान अवनीश कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य हैं खालिसपुर के पूर्व प्रधान प्रदीप श्रीवास्तव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा मिट्टी के घड़े की तरह हैं जिस तरह बदलेंगे उस तरह बदल जाएंगे युवा देश के उज्जवल भविष्य है भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सदर मऊ के शेषनाथ भास्कर ने युवाओं को संदेश दिए कि युवा देश को जिस तरह चाहे उस तरफ ले जा सकते हैं शिक्षा और विज्ञान की क्षेत्र में इसी कड़ी में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार युवा मोर्चा सदस्य आकाश कुमार उपस्थित रहे।इस दो दिवसीय खेल के अंतर्गत वॉलीबॉल में प्रथम टीम इटैली, द्वितीय टीम बागी बखरिया ए,पुरूष कबड्डी में प्रथम बागी बखरिया बी, द्वितीय टीम गहना तथा महिला कबड्डी में प्रथम रतनपुरा,द्वितीय मड़ौली विजयी स्थान प्राप्त की तथा दौड़ में प्रथम रवि कुमार,द्वितीय अभिषेक यादव,तृतीय शिवम् कुमार स्थान प्राप्त किया। इस खेल के निर्णायक राजेंद्र यादव और जयकुमार की देखने में किया गया तथा ने. यु. मण्डल इसहाकपुर के उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार व सदस्य खालिसपुर के युवा मण्डल सदस्यों ने सहयोग किया। इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लाक रतनपुरा मऊ की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
