रौनापार, आजमगढ़ । श्री प्रदीप कुमार पुत्र रामजीत निवासी ग्राम कांखभार थाना रौनापार जिला आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र कि दिनांक 12.07.2025 को दिन में समय करीब 11- 12 बजे के बीच देशी शराब का ठेका वहद ग्राम कांखभार से खुद की मोटर साईकिल UP54P4920 चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 15.07.2025 को मु0अ0सं0 266/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री विवेक सिंह द्वारा प्रचलित है दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1. जयहिन्द यादव पुत्र स्व0 सुरेश यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी नई बस्ती बालाजानी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. आकाश पटेल पुत्र उदयराज पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बैजाबारी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. अरमान अहमद पुत्र समीउल्ला उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बैजाबारी बघावर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जिनकी गिरफ्तारी आज दिनाक 16.07.2025 को वहद ग्राम सहनूपुर पुलिया थाना रौनापार आजमगढ़ से समय करीब 01.25 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तगण व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई व अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया। अग्रिम विवेचना जुर्म धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में की जायेगी। थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, उ0नि0 विवेक सिंह, उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सहनूपुर से समय करीब 01.25 बजे रात्रि में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. जयहिन्द यादव पुत्र स्व0 सुरेश यादव निवासी नई बस्ती बालाजानी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. आकाश पटेल पुत्र उदयराज पटेल निवासी ग्राम बैजाबारी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. अरमान अहमद पुत्र समीउल्ला निवासी ग्राम बैजाबारी बघावर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया व उनकी निशादेही पर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण पूछताछ पर बता रहे है कि साहब चोरी की मोटरसाईकिल UP54P4920 को हम लोगो ने दिनांक 12.07.2025 को कांखभार देशी शराब की दुकान से चोरी किया था जिसको बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया तथा कड़ाई से पुछताछ पर बता रहे है कि दिनांक 26.05.2025 को ब्रह्म स्थान मन्दिर से एक लाल काली बुलेट जिसका नम्बर UP50BC4915 भी हम तीनो ने ही मिलकर चुराया था। जिसका नम्बर प्लेट हम लोग थोडा दूर एक गाँव के पास निकालकर फेंक दिये थे और उसकी लाल रंग की टंकी को हम लोगो ने बदल कर काली रंग की लगवा दिये थे। हम लोग उस बुलेट को बेचने के फिराक में थे लेकिन पता चला कि रास्ते में भीमबर बाजार में कुछ पुलिस वाले चेकिंग कर रहे है जिसके डर से हम लोग चोरी की गई बुलेट को वही मन्दिर से दूर भीमबर पुलिया से रसूलपुर नन्दलाल वाले रोड पर मार्हाकर्मनाथपट्टी गाँव के पास चुपके से खडी कर भाग गये थे और उस दिन हम लोग बच निकले थे लेकिन आज पकड़े गए।
थाना रौनापार का हिस्ट्रीशीटर और थाना कोतवाली आजमगढ़ का 10,000/- रू0 का वांछित ईनामिया समेत 02 अन्य गिरफ्तार
जुलाई 16, 2025
0
Tags