देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 17.05.25 को आवेदक मनीष कुमार के मित्र रामाज्ञा पुत्र राम कवल निवासी रेवरापरवेजपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ जो कि वर्तमान समय में सऊदी में नौकरी कर रहें हैं के घर फोन आया कि गलती से उनके खाते में 20,000 रूपये भेज दिया है वह अभी अस्पताल में है उसे तत्काल पैसै की आवश्यकता है। इस बात पर पीड़ित द्वारा तत्काल फोन करने वाले व्यक्ति के पास 20,000 रूपये भेज दिया। परन्तु जब खाते में बैलेंस चेक किया तो कोई पैसा नही आया था। कई बार उक्त मो0नं0 पर फोन करने के बाद जब पैसे वापस नही आया तो पीड़ित द्वारा अपने मित्र मनीष के माध्यम से 26.05.25 को साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 के माध्यम से शिकायत सं0 23105250076562 पंजीकृत करवाया गया था। जिसके बाद NCRP पोर्टल के माध्यम से फ्राड के सभी पैसै फ्राडस्टर के मुंगेर बाजार बिहार में स्थित SBI बैंक एकाउन्ट में होल्ड करावा दिया गया। उक्त शिकायत पर थानाध्यक्ष हिरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव द्वारा संबन्धित बैंक मैनेजर से संपर्क कर आवेदक के खाते में साइबर फ्राड के 20,000 रूपये वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रगट किया गया।
*साइबर टीम निजामाबाद-*
1. उ0नि0 उमेश सिंह
2. क0ऑ0 योगेन्द्र यादव
3. का0 सुधाकर सिंह