27 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
Author -
Dainik Deval
मई 11, 2025
0
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । 27 वर्षीय महिला कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । लडकी के परिजनो ने ससुराल जनो के विरुद्ध प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया है । मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के डीघी गांव का है। सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंड नगर के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी सुभाष पांडे ने पुलिस से शिकायत करते बताया कि मेरी पुत्री विजया का 5 वर्ष पूर्व डीघी गांव निवासी अरुण पाठक के साथ हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी पुत्री से लोगों का अनबन होने लगा और प्रताड़ित करने लगी जिसके चलते रविवार दोपहर को उसकी मौत हो गई और जबकि ससुराली जनों का कहना है कि यह बहुत बीमार थी बीमारी के चलते इसकी मौत हो गई ।मृतका के पिता द्वारा पुलिस को मौत की सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।