कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।2 दिन पूर्व क्लीनिक में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मिली लाश के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर दो ज्ञात तथा एक अज्ञात समेत तीन लोगों के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। विदित हो कि बीते शुक्रवार को कटका थाना क्षेत्र के दुल्हुपुर सिंघोरिया निवासिनी रूबी पुत्री मुन्नीलाल 22 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में कृष्ण पाली क्लीनिक में शव पाया गया था जहां क्लीनिक के लोग उसके फांसी लगाने की बात बता रहे हैं वहीं पर परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को विरुद्ध तहरीर दिया । पुलिस ने मृतका के पिता मुन्नीलाल की तहरीर पर पिंटू निषाद तथा उसके भाई दिनेश तथा एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । कटका थाना अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बिसरा को प्रीजर्व कर लिया गया है जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
दो दिन पूर्व क्लीनिक में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
मई 11, 2025
0
Tags