कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । आलापुर तहसील के वसुधा सिंह सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आंख मूंदे खर्राटा भरते हुए जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज सतीश कुमार सिंह की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मालूम हो संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव, उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल बैठकर जनसुनवाई कर रहे हैं। ऊपर लगी प्रथम पंक्ति की कुर्सी पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी के दाहिने तरफ बैठे खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज सतीश सिंह को जनता की समस्याओं को सुनने एवं जानने से कोई सरोकार नही है खंड विकास अधिकारी आंख मूंदे खर्राटे भर रहे हैं। सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उच्च अधिकारियों की उपस्थित मे दूर दराज के गांवों से अपनी समस्याओं के निदान के लिए मन में तमाम आशा लेकर आने वाले फरियादियों को खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज क्या निदान करेंगे जो खुद खर्राटे भर रहे हैं।जनता समस्याओं के समाधान के लिए फरियाद करती रहे और जिम्मेदार अधिकारियों को खर्राटे भरने से ही फुर्सत नहीं है। विकास खण्ड जहांगीरगंज की जनता सोचने पर मजबूर हैं कि जब खण्ड विकास अधिकारी की यह हाल है तो उनके अधीनस्थ कर्मचारी शिकायत पत्र को कैसे निस्तारित करते होंगे इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।