अहिरौला, आजमगढ़। दिनांक 15.07.2025 आवेदक अमित कुमार पुत्र स्व गामा प्रसाद ग्राम निकासपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल मुकाम ग्राम निजामपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा निजामपुर देशी शराब ठेके के बगल में मकान है, मकान में ही गुटखा व चखना की दुकान किया हूं। दिनांक 14.07.2025 को साय करीब 4:00 से 6:00 बजे के बीच में धीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व राम दुलार ग्राम तेन्दुआई कला थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर शराब लेकर आया और मुझसे कहा कि दो मिनट यहां बैठकर मैं शराब पी लू मैंने कहा कि पी लो शराब पीते समय उसने मुझे भी शराब दिया पीने के लिये और मैंने भी थोड़ी शराब पी ली उसके बाद मैं अपने घर के अन्दर करीब आधे घंटे बाद कुछ काम के लिये गया उस समय मेरे घर में और कोई नहीं था कि उक्त व्यक्ति जिसने मुझे शराब पिलाया था एकाएक मेरे घर में घुस गया और मुझे तख्ता पर गिराकर मेरा मुंह दबाकर मेरा गला चाकू से काटने की कोशिश करने लगा पहली बार में गर्दन हिलने की वजह से उसका चाकू फिसल गया और हल्का कटने का निशान पड़ा उसके बाद उसने दोबार मुझे कस करके पकड़ा और मेरी गर्दन को काट दिया और बोला कि मुझे अंजनी पुत्र गामा प्रसाद ग्राम निकसपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर ने तुम्हारा गला काटने के लिये बोला है कि गर्दन कटने में मेरी काफी तेज चीख निकली जिसे सुनकर बाहर दुकान पर बैठा मेरा लड़का शक्तिमान अन्दर भागकर आया और मेरा गला कटा देखा तो उक्त व्यक्ति को पकड़ने के लिये दौड़ा लेकिन वह व्यक्ति भागने लगा कि शोर पर अगल बगल के लोगों ने किसी तरह से उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया और मुझे प्राइवेट गाड़ी में फूलपुर स्थित ताहिर हास्पिटल में भर्ती करवाया जहाँ पर मेरा इलाज चल रहा है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 278/25 धारा 118(2)/333 बी.एन.एस बनाम 1. धीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व० राम दुलार ग्राम तेन्दुआई कला, थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर 2. अंजनी पुत्र गामा प्रसाद ग्राम निकसपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 118(2) बीएनएस की घटोत्तरी करते हुए धारा 109/61(2) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया, मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचना धारा 109/333/61(2) बीएनएस मे की जाएगी। धीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामदुलार निवासी तेन्दुआई कला थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर उम्र करीब 58 वर्ष द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरा दोस्त अंजनी पुत्र गामा प्रसाद निवासी ग्राम निकसपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर है। अंजनी का अपने छोटे भाई अमित कुमार उर्फ गुड्डू से पारिवारिक जमीन व पैसे को लेकर आपसी विवाद चल रहा है जिस कारण अंजनी पुत्र गामा प्रसाद ने मुझे अपने भाई को जान से मारने के लिए कहा था उन्ही के कहने पर जान से मारने की नियत से अमित कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र गामा प्रसाद निवासी निकसपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर ,हाल मुकाम ग्राम निजामपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के घर मे घुसकर उसका चाकू से गला काट रहा था कि उसके चिल्लाने की आवाज पर उसके लड़के ने सुन लिया पकड़े जाने के डर से मै वहां से भाग निकला बाद मे गांव के लोगो ने मुझे पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर थाने पर भेज दिया ।