दोषी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अभाविप ने फूंका पुतला
देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 13 जुलाई को बालेश्वर (ओडिशा) की हमारी कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी ने अपने कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा की गई प्रताड़ना से आहत होकर आत्मदाह कर लिया। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जीवन और मृत्यु के बीच लंबे संघर्ष के बाद आज वह हम सबके बीच नहीं रहीं। उसके चरित्र पर असंवेदनशील टिप्पणियों के कारण छात्रा ने यह गंभीर कदम लिया था। अस्पताल में उसके निधन ने पूरे अभाविप परिवार को स्तब्ध और शोकाकुल कर दिया है। इस घटना के विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने आज नगर के बवाली मोड़ पर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका और नारे लगाए।
इस मौके पर अभाविप आजमगढ़ के नगर मंत्री आदित्य गुप्ता ने कहा कि फकीर मोहन कॉलेज, उड़ीसा की छात्रा सौम्याश्री की आत्महत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक और दुःखद है। यह घटना सिर्फ एक छात्रा की आत्महत्या नहीं, बल्कि उस प्रशासनिक असंवेदनशीलता और व्यवस्था की विफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसने एक बेटी को न्याय दिलाने के बजाय उसे मौत की ओर धकेल दिया।
सौम्याश्री द्वारा विभागाध्यक्ष समीर साहू के खिलाफ यौन शोषण की गंभीर शिकायत की गई थी, लेकिन दु:खद है कि प्रशासन ने इस पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया। प्रशासन के उदासीन रवैए और कार्रवाई न होने के कारण मानसिक रूप से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया।
अभाविप, सौम्याश्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस पूरे घटनाक्रम की कठोर निंदा करती है। साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग करती है कि आरोपी के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और छात्रा इस तरह के अत्याचार का शिकार न हो।
विरोध प्रदर्शन में तहसील संयोजक मुदित सिंह, आदित्य गाँधी, प्रियांशु गुप्ता, सत्यम राव, अमन कुमार, आर्यन सोनकर सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।