देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिनहरी व भिसहा में संचालित रामयादि यादव शिक्षण-प्रशिक्षण अवाम जनकल्याण ट्रस्ट व बाबू राम प्राइवेट आईटीआई के खिलाफ सोमवार की देर सायं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के राज्य समन्वयक नई दिल्ली द्वारा धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इन पर फर्जी तरीके से छात्रों की उपस्थिति व आधार बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के नियमों का उलंघन कर सरकारी धन का कूट रचना के जरिए दुरूपयोग करने का आरोप है।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) 5 वीं और 6 वीं मंजिल,कौशल भवन,न्यू मोती बाग नई दिल्ली के राज्य जुड़ाव समन्वयक दीपक चतुर्वेदी की शिकायत पर दो संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रामयादि यादव शिक्षण प्रशिक्षण अवाम जनकल्याण ट्रस्ट तिनहरी और बाबू राम प्राइवेट आईटीआई भिसहा ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फर्जी तरीके से छात्रों की उपस्थिति व आधार बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के नियमों का उलंघन करके लाखों रुपए के सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है। 27 जनवरी 25 को की गई भौतिक जांच में भिसहा के बाबू राम प्राइवेट आईटीआई कार्य दिवस में बंद पाया गया था। जबकि आधार बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में नियमों का उलंघन कर फर्जी तरीके से छात्रों की उपस्थिति दर्ज पाया गया था। कूट रचना के जरिए धोखाधड़ी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाना पाया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार की देर सायं आरोपी संस्थान रामयादि यादव शिक्षण-प्रशिक्षण अवाम जनकल्याण ट्रस्ट और बाबू राम प्राइवेट आईटीआई के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 228/25 बीएनएस की धारा 61(2)/314/316(4)/318(2)/336(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।