देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रमऊपुर के तालरतोय पुरवा में मंगलवार की तड़के विद्युत मोटर स्टार्ट करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। रोते-बिलखते परिजन उसे जीवित समझ कर उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।थाना क्षेत्र के तालरतोय निवासी विनोद कुमार यादव (29) पुत्र हरिनारायण यादव मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे विद्युत मोटर को चालू करने पहुंचा,जहां नंगे तार में प्रवाहित करंट के सम्पर्क में आ गया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से बेखबर रही भतीजी जब चाय लेकर उसे देने पहुंचे तो तार से चिपके देख वह चिल्लाने लगी। रोते-बिलखते परिजन उसे जीवित होने की उम्मीद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी नितेश कुमार मौर्य अपने हमराही नवीन रंजन सिंह व बृजेश पांडेय के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी कंचन यादव व मां सीमा देवी शव से लिपटकर बेसुध हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी हरिश्चन्द्र यादव, राजकुमार सिंह,प्रधान प्रतिनिधि धर्मू यादव,शम्भू यादव,जितेन्द्र यादव बाऊडीह आदि ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते गहरी संवेदना व्यक्त किया।