देवल संवाददाता,आज़मगढ़। उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने सोमवार को सीएचसी फूलपुर काआकस्मिक निरीक्षण किया। दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी को दिए आवश्यक निर्देश सभी डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित मिले । दौरान कहा कि सभी मरीजो को प्रॉपर दवाइयां मिले ,साथ ही हीटस्ट्रोक को देखते वार्ड बने जहा बराबर तैनाती हो , सीएचसी के विभिन्न वार्डो की साफ सफाई देख संतुष्ट दिखे ,थोड़ी बहुत कमी देख सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया गया ।इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डॉ0 शशिकान्त डॉ अखिलेश कुमार, डॉ 0चन्दन ,आर पी वर्मा ,एमएल अग्रहरि ,डॉ मो 0अजीम सहित अन्य स्टॉप नर्स ,वार्ड ब्वाय उपस्थित रहे ।