जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 16.04.2025 को प्राप्त तहरीर नौशाद अहमद पुत्र इरसाद अहमद ग्रा0 व पोस्ट मन्दे थाना जहानागंज आजमगढ़ बाबत अज्ञात लोगो द्वारा रात्रि में पंचायत भवन का सीसीटीवी कैमरा का तार व इन्टरनेट का तार काटकर पंचायत भवन का गेट तोड़कर उसके अन्दर रखा ई रिक्शा की बैटरी एवं स्टेपनी खोल कर उठा ले जाने व गेट भी तोड़कर उठा ले जाने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-137/25 धारा 305/331(4)/317(2) BNS बनाम बनाम अज्ञात वतप्तिशी उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव के पंजीकृत किया गया था। व
दिनांक 15.01.2025 को वादी श्री राम प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 लालबचन वर्मा निवासी चिरैयाकोट कमालूदीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उपस्थित आकर बावत शेरपुर टड़वा ग्राम के पास खुद के आलमारी बनाने के कारखाने से 01 हार्सपावर का मोटर, 01 हैण्डपम्प, 04 पीस निहाय, एक 06 फीट का लोहा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लेने सम्बन्ध में दिये जिसपर मु0अ0सं0- 12/2025 धारा 305(1)/317(2) BNS, बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 विनय कुमार द्वारा की गई । दिनांक 28.04.25 को *उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि श्री विनय कुमार, उ0नि0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी* मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित *अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र राम नवल राम निवासी मोलनापुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़* उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद ई-रिक्सा की स्टेपनी व एक अदद हैण्ड पम्प के साथ नहर पुलिया के पास लगड़ा बाबा के आगे बाए पटरी पर के पास से *समय करीब 05.12 बजे* पुलिस हिरासत में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।