देवल संवाददाता, लालगंज। नगर पंचायत लालगंज के शगुन मैरेज हाल परिसर मे सोमवार को सायं प्रबुद्ध समागम संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि त्र्यम्बक त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह खन्ना ने किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि त्र्यम्बक तिपाठी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि एक देश एक चुनाव से देश की बहुसारी विसंगतिया समाप्त हो जायेगी । चुनाव मे निष्पक्षता आयेगी । आम जनता को होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए पूरे देश भर में एक देश एक चुनाव की मुहिम सामाजिक संगठनों द्वारा चलाई जा रही है । अलग अलग चुनाव होने से देश का काफी खर्च होता है विकास रुक जाता है। एक ही आदमी जिला पंचायत , नगरपालिका , विधान सभा , लोक सभा का चुनाव लड़ता चाहता है। एक देश व एक चुनाव होने से बहुत से लोगों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा । मोदी जी की सोच है कि एक देश और एक चुनाव हो जाएगा तो देश को बहुत ही फायदा होगा । यहां आए लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन भारत भक्ति एक जैसी है । विचारों की सहमति व असहमति एक अलग विषय है । पूर्व की सरकारों ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए आजादी के बाद से चले आ रहे हमारी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर स्वयं का लाभ देखा । लेकिन समय आ गया है जब एक देश एक चुनाव की मांग पूरे भारत की मांग हो गई है । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर , पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय , पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय , नीलन सोनकर , चंदू सरोज , कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा , मनोज यादव , अरुण कुमार सिंह , हरीश तिवारी , सन्तोष सिंह एडवोकेट , दीपक राय , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना , सौरभ सिंह बीनू , सत्येंद्र सिंह, सर्वेश राय , रजनीकान्त त्रिपाठी , आदर्श राय , शिवेंद्र राय , जयशंकर सिंह , संचिताश्री चौहान , अन्जना सिंह सहित अन्य प्रबुद्धगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रणविजय राय उर्फ मनोज राय ने किया ।