कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
टांडा अलीगंज थाना क्षेत्र अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ग्राम बिहरा, सीमेंट प्लांट के पीछे स्थित तालाब में बिना नंबर प्लेट के मिली अज्ञात पल्सर बाइक से गम्भीर सवाल उठने लगा है। कि पिछले दिनों जनपद अम्बेडकर नगर में बाइक चोरी का मामला चल ही रहा था कि। एक और अज्ञात पल्सर बाइक ग्राम बिहरा फतेहपुर कनौढ़ा सीमेंट प्लांट के पीछे तालाब से निकाली गई। हम अगर ग्रामीणों की बात करें तो तथाकथित पिछले दो, तीन दिनों से बाइक तालाब में थी। इस अज्ञात पल्सर बाइक की जानकारी ग्रामीण जनों ने थानाध्यक्ष अलीगंज पुलिस को दी वही तत्काल अलीगंज पुलिस टीम पहुंचकर मौके पर पल्सर बाइक को ग्रामीणों के मदद से तालाब से बाहर निकाला। और तत्पश्चात अज्ञात पल्सर बाइक की सुचारू रूप से जांच पड़ताल के लिए थाना अलीगंज को भेज दिया गया।