कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
नौनिहालों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार जहां प्रयत्नशील है वहीं सरकारी कर्मचारी और ठेकेदार आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में अनियमितता कर उनकी ¨जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे है। ब्लॉक में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में से कई केंद्रों पर मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। अकबरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीरपुर स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट और मानक के विपरीत सीमेंट-बालू के मिश्रण का उपयोग किया जा रहा है। आंगनबाड़ी के निर्माणधीन भवन की गुणवत्ता को प्रभावित करेगा। इस छत के नीचे छोटे-छोटे बच्चों को बैठना है। गुणवत्ताहीन कार्य से भवन कमजोर रहेगा।ठेकेदार ग्रामीणों के सीधेपन का लाभ उठाकर घटिया काम करा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाये तब भी उसी प्रकार कार्य होता रहता है बल्कि शिकायत के बाद और तेजी से घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण करवा दिया जाता है। अब देखना यह है कि क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कदम उठते हैं यह अपने आप में यक्ष प्रश्न है।