फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 29-02-2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती चन्द्रावती पत्नी रामअवध ग्राम यूसुफपुर खानपुर,थाना फूलपुर,जनपद आजमगढ़ ने लिखित दिया गया कि मेरा पुत्र सुजीत पुत्र स्व रामअवध को दिनांक 25.02.2024 को समय लगभग 07.30 बजे फोन नम्बर 991921xxx – 967001xxxx – 95804xxxxx से मेरे पुत्र के नम्बर-88747xxxx पर फोन आने पर मेरा लड़का बात-चीत करतें हुए सिकरौर बाजार की ओर जाने लगा पूर्व से घात लगाकर कुछ अज्ञात लोग कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास बैठे थें । मेरे पुत्र के ऊपर प्राण घातक हमला करके उन्हें बुरी तरह से मारे-पीटे जिसमें उन्हें गम्भीर चोटें आई है के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-99/2024 धारा 323/308 भादवि बनाम अज्ञात पजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द थाना फूलपुर के द्वारा कि जा रही है ।
विवेचना के दौरान अभियुक्त1.दशरथ सोनकर उर्फ छोटू पुत्र फैजू सोनकर 2.भोनू प्रजापति पुत्र राम आसेर प्रजापति 3.सर्वेश कुमार पुत्र प्रमोद गौतम निवासीगण सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।दिनांक- 06.11.2024 को व0उप निरीक्षक गंगाराम बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.दशरथ सोनकर उर्फ छोटू पुत्र फैजू सोनकर 2.भोनू प्रजापति पुत्र राम आसेर प्रजापति 3.सर्वेश कुमार पुत्र प्रमोद गौतम निवासीगण सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को सिकरौर यूबीआई बैंक के पास से समय 09-35 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।