आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर।रेल व रेलवे स्टेशनो के आसपास होने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म आदि घटनाओं के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान "मिशन शक्ति फेज 5 के तहत शनिवार दिनांक 12.10.2024 को थानाध्यक्ष सोनकर वीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में उ0नि0 प्रमोद कुमार मय हमराह त्योहारों एवं विशेष रूप से अभियान उपरोक्त चला कर जंक्शन परिसर में गस्त एंव भ्रमण के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुये सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन से एक मनचले युवक जो रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली महिला एवं बालिका यात्रियों से अश्लील टिप्पणी करते हुये अश्लील गाना गाने के साथ फब्तियां कसने के दौरान उसे गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 29/24 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत किया गया अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। पकड़ा गया मोनू सेठ उर्फ मोनू सोनी पुत्र ओमकार सेठ निवासी ताड़तला थाना कोतवाली बताया गया है।उ0नि0 प्रमोद कुमार,. स0उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिहं,आर०पी०एफ, म०आ० पम्मी चौरसिया गिरफ्तारी टीम का हिस्सा रही