कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
नगर पंचायत जहागीर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के साथ शुक्रवार को हुई मारपीट में नामजद आरोपी तथाकथित चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य और सनी सिंह को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।
बता दें नगर पंचायत जागीरगंज के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को मारने-पीटने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने मे एंव सरकारी दस्तावेज फाड़ कर नुकसान कर देने के सम्बंध में थाना जहांगीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 261/2024 धारा 221/191(2)/121(1)/132/324(4)(5)/352/351(2)(3) अभियुक्त 01.सुनील मौर्या (प्रतिनिधि चेयरमैन) ग्राम जगदीशपुर थाना जहाँगीरगंज 2. सनी सिंह पुत्र अज्ञात निवासी सिंहपुर थाना जहांगीरगंज को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।