देवल संवाददाता, आजमगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सरोजनी नायडू हॉस्टल में सोमवार शाम एक दुखद घटना ने पूरे परिसर में सनसनी फैला दी। आजमगढ़ जिले की 20 वर्षीय छात्रा इंशाह फातिमा ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस की अंतिम वर्ष की छात्रा थी और मूल रूप से आजमगढ़ के बाज बहादुर इलाके की निवासी थी। घटना सोमवार शाम करीब 7:15 बजे की बताई जा रही है। उस समय इंशाह अपने हॉस्टल कमरे में अकेली थी, क्योंकि उसकी रूममेट छुट्टी पर घर गई हुई थी। सूत्रों के अनुसार, वह सऊदी अरब में रह रहे अपने पिता से लैपटॉप के माध्यम से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने अचानक आत्मघाती कदम उठा लिया। पिता ने तुरंत स्थिति देखते हुए एएमयू में कार्यरत एक रिश्तेदार को सूचना दी। रिश्तेदार के बेटे ने तुरंत हॉस्टल पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एएमयू की प्रॉक्टर टीम, हॉस्टल स्टाफ और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर छात्रा को फंदे से उतारा गया। उसे तत्काल अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां आईसीयू में लगभग तीन घंटे तक इलाज चला, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घटना के समय छात्रा कमरे में पूरी तरह अकेली थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ हॉस्टल कमरे की जांच शुरू कर दी है और मामले की हर संभव पहलू से गहन जांच की जा रही है। छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा वे जांच में सहयोग कर रहे हैं।
वीडियो कॉल बना आखिरी संपर्क, पिता से बात के दौरान युवती ने किया आत्मघाती कदम
जनवरी 13, 2026
0
Tags