देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के थाना बरदह क्षेत्र में जमीन से जुड़े एक गंभीर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कूटरचना और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भूमि का बैनामा कराने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07 दिसंबर 2025 को ग्राम सद्दोपट्टी निवासी रिंकू उर्फ रिंकी यादव पुत्री स्वर्गीय लक्षीराम यादव ने थाना बरदह पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके पिता की मृत्यु के बाद विपक्षीगणों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत कूटरचना और धोखाधड़ी कर उनके पिता को वसीयत के माध्यम से निःसंतान घोषित कर दिया तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी भूमि अपने नाम करा ली। मामले की जानकारी लेने पर आरोपियों द्वारा वादिनी को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस प्रकरण में थाना बरदह पर मु0अ0सं0 386/25 धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 506 भादवि के अंतर्गत पतिराम, सतिराम, वंशराजी, सुनील, दुर्गा एवं विशाल निवासी ग्राम सद्दोपट्टी, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में आज 13 जनवरी को उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सतिराम यादव पुत्र स्वर्गीय कुद्दन उर्फ रामनाथ को उसके घर से लगभग 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव एवं कांस्टेबल पंकज यादव, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।