देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने और जमीन खरीदने के नाम पर ₹21 लाख रुपये हड़पने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2026 को पीड़िता ने थाना मुबारकपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुरेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव, निवासी ग्राम बद्दोपुर (मातनपुर), थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए और बाद में जमीन खरीदने के बहाने उसके खाते से किस्तों में कुल 21 लाख रुपये निकलवा लिए। जब पीड़िता ने जमीन अपने नाम कराने की बात कही तो अभियुक्त ने गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना मुबारकपुर में मु0अ0सं0 15/26 धारा 69, 316(2), 115(2), 352 व 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त फरार चल रहा था। इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण व अभियुक्त की तलाश में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त सुरेन्द्र यादव को उसके घर से समय करीब 19:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त फरार होने की तैयारी में था। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र मय हमराह, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण व 21 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जनवरी 13, 2026
0
Tags