देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज़मगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी अब्दुल समद पुत्र अब्दुल कलाम को गांव के ही कुछ दबंगों ने उस समय मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जब वह घर से बाहर कहीं जा रहा था। आरोप है कि दबंगों ने अब्दुल समद को घेरकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। मारपीट के बाद आरोपी उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल अब्दुल समद को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल में घायल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायल के पिता अब्दुल कलाम का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर निजामाबाद में स्थित एक ज्वेलर्स के मालिक श्रवण ठठेर पुत्र हीरा ने अपने पुत्र निखिल और भतीजे अभिषेक पुत्र अशोक के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी कई बार थाने पर सुलह-समझौते का प्रयास हुआ, लेकिन विपक्षी आए दिन विवाद और मारपीट करते रहते हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।