देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के देवगांव थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले एक शातिर अभियुक्त को पकड़ लिया गया है। आरोपी के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना 30 जून 2025 की है, जब थाना देवगांव क्षेत्र के ग्राम तरफकाजी निवासी बुझारत के भाई बुझावन चौहान पुत्र मारकण्डेय चौहान कस्बा देवगांव स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान अभियुक्त ने धोखाधड़ी करते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उसी कार्ड से ₹50,000 की धनराशि निकाल ली।
मंगलवार को वादी अपने भतीजे दीपक के साथ एटीएम से धनराशि निकालने गया, जहां उसने आरोपी को पहचान लिया। वादी ने अभियुक्त को मौके पर पकड़कर थाना कार्यालय पहुंचाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन यादव पुत्र गंगा यादव निवासी टिसौरा माफी (नसरत ताल), थाना जहानागंज, जनपद आज़मगढ़ बताया।
पुलिस द्वारा की गई जामा-तलाशी में अभियुक्त के पास से 21 अदद एटीएम कार्ड और ₹700 नगद बरामद किए गए। बरामदगी की कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई। अभियुक्त को रात पुलिस हिरासत में लेकर थाना देवगांव में दाखिल किया गया। और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।