देवल संवाददाता,गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *20.01.2026* को उ0नि0 मु0अतहर मय हमराह द्वारा मा0न्यायालय अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मदाबाद, गाजीपुर कोर्ट सं0-2 से निर्गत गैर जमानती वारण्ट संबंधित *फौ0मु0नं0-556/06 अ0सं-205/96 धारा-325/323/504 भादवि* थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में वारण्टी महातिम पुत्र पतिराम राम नि0 खजूरगांव थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष को घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पताः–*
1.महातिम पुत्र पतिराम राम नि0 खजूरगांव थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष