देवल संवाददाता,गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.01.2026 को थाना प्रभारी सुहवल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व गस्त करता हुआ तलाश वांछित/वारण्टी हेतु क्षेत्र में मामूर होकर मु0अ0सं0 07/26 धारा 137(2),65(1),87 बीएनएस व 5L/6 पोक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त धनजी पुत्र महेन्द्र निवासी इमिलिया थाना धीना जनपद चन्दौली को मुखबीर खास की सूचना पर *मलसा तिराहे के पास से* गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।