कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान के तहत जलालपुर क्षेत्र के बूथ 208, 210 और 225 पर एक सक्रिय और सफल अभियान चलाया गया।भाजपा अभियान संयोजक विकास निषाद के नेतृत्व में चले इस अभियान में स्थानीय मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने एसआईआर फॉर्म भरवाकर बूथ पर सफलतापूर्वक जमा कराए। बीएलए 2 अमित निषाद और मोहन प्रजापति के सहयोग को विशेष रूप से सराहा गया, जिन्होंने मतदाताओं को फॉर्म भरने और जमा करने में सक्रिय मदद पहुंचाई। विकास निषाद ने बताया कि "यह अभियान हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत एवं समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से छूटने न पाए और हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। आज की भारी सहभागिता और जनता का उत्साह देखकर लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बूथ नंबर 225 पर यह कार्यक्रम और भी प्रभावशाली रहा, जहाँ भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, नगर महामंत्री आनंद मिश्रा और सभासद अजीत निषाद आदि ने पहुंचकर मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहयोग दिया और उन्हें लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। मतदाताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता के ऐसे प्रयास लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का यह सामूहिक प्रयास सराहनीय है।
