संतोष,देवल ब्यूरो,अहरौला से कप्तानगंज 21 किलोमीटर की दूरी की आज पी डब्लू डी जेई शैलेश यादव व वन दरोगा दिवाकर सिंह द्वारा सर्वे किया गया जिसकी चौड़ाई 7 मीटर व दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर पटरी की माफी की गई इस माफी के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे उनके अंतर्गत आए हैं उन पर चिन्ह लगाया गया तथा इस चिन्ह के अंतर्गत जितने भी वृक्ष और खंबे आते हैं विभाग द्वारा उनको जल्द से जल्द हटाया जाएगा और रोड का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाएगा इसे लेकर क्षेत्र लोगो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है किंतु किंतु दूसरी तरफ लोगों में आज भी संका अभी भी बना हुआ है कि इसी तरह से कई कई वर्षों से चले आ रहे सड़क का मामला की कागज में जाएगा मौके पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे संत प्रसाद सिंह विनोद कुमार यादव राजेश कुमार राजभर मोहित मौर्य महेंद्र प्रधान आदि
अहरौला से कप्तानगंज सड़क बनाने के लिए आज अधिकारियों द्वारा की गई सर्वे
नवंबर 27, 2025
0
Tags
